केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल का नाटक है। दुनिया के सबसे बड़े भ्रष्ट, भ्रम फैलाने वाले और नाटकबाज व्यक्ति का नाम केजरीवाल है। उन्होंने इस्तीफे का नाटक किया है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ही असल मुख्यमंत्री होंगे। इसका मतलब लोकतांत्रिक व्यवस्था का मजाक बनाया गया है। नित्यानंद राय ने कहा कि जब केजरीवाल को न्यायालय ने बहुत सारी चीजों से प्रतिबंधित कर दिया, तब उन्होंने मजबूर होकर इस्तीफा दिया। यह उनका नाटक है। झूठ का पुलिंदा मतलब केजरीवाल।
#atishi #arvindkejriwal #arvindkejriwalresignation #delhinewcm #delhi #nityanandrai