प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने केरल और देश की जनता की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हम सब यही चाहते हैं कि पीएम मोदी इसी तरह डटे रहें और देश को आगे बढ़ाते रहें और इसके लिए सभी देशवासी ईश्वर से उनके लिए प्रार्थना करते रहेंगे। मोदी जी को लोगों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना है। यह इतिहास में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 10 साल अपनी मेहनत और नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था के साथ लोगों के जीवन में गहरा प्रभाव लेकर आए। अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में भी उन्होंने बहुत काम किया है। जो गति हमने उनके पहले 10 साल में देखी, उसी गति को उन्होंने बरकरार रखा है।
#pmmodi #narendramodi #pmmodibirthday #narendramodibirthday #bjp #rajeevchandrashekhar