भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार 16 सितंबर की शाम अचानक ही अपनी कप्तानी के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला कर लिया, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र को पूरी दुनिया से बर्थडे की शुभकामनाएं मिल रही हैं, इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है, विराट ने ट्विटर पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की। विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ और खुशियां दे।
Indian cricket team captain Virat Kohli suddenly took a big decision regarding the future of his captaincy on the evening of 16 September, Prime Minister Narendra Modi is celebrating his 71st birthday on 17 September, Prime Minister Narendra is getting birthday wishes from all over the world. Meanwhile, Team India captain Virat Kohli has also wished the Prime Minister a happy birthday, Virat took to Twitter to wish PM Modi a happy birthday and wished him better health.
#PMModi #ViratKohli #BirthdayWish