दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर कहा, 60 साल के बाद पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है और नीतियों के सातत्य को भी हमने अनुभव किया है। नीतियों की दिशा, नीतियों की गति और नीतियों का क्रियान्वयन करने की सटीकता को 10 साल तक बरकरार रखकर 11वें साल में प्रवेश करना बहुत कठिन है। 10 साल में देश की बाहरी सुरक्षा, देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की रक्षा प्रणाली को मजबूत करके एक सुरक्षित भारत बनाने में मोदी सरकार ने बड़ी सफलता पाई है। नई शिक्षा नीति लाने का काम किया गया। भारत पूरी दुनिया में उत्पादन का सबसे चहेता केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा, जब 'मेक इन इंडिया' लॉन्च हुआ तो कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया, लेकिन आज मैं गर्व के साथ कहता हूं कि भारत दुनिया का सबसे पसंदीदा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है।
#AmitShah #HomeMinister #100DaysofModiGovernment #ModiGovernment100Days #pmmodi #narendramodi #pmmodibirthday #narendramodibirthday #bjp #sevapakhwara #amitshah