पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज, रोहित शर्मा की कप्तानी और युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे पूर्व क्रिकेटर हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं इसलिए एलएलसी जैसी लीग उनकी बहुत मदद करती हैं। वहीं उन्होंने रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्जवल नजर आता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता। गौतम गंभीर की कोचिंग पर उन्होंने कहा कि वे खेल को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।
#pragyanojha #pragyanojhainterview #indiabangladesh #testseries #mumbaiindians #rohitsharma #gautamgambhir