अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला सुपर 8 का मुकाबला अफगानिस्तान से आज होना है। इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में विराट और रोहित की बतौर ओपनर बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह वास्तव में कोई मुद्दा है, और यह केवल विराट और रोहित की बात नहीं है। मुझे लगता है कि हर टीम में पारी की शुरुआत करने वाले सभी खिलाड़ियों को विश्व कप के दौरान वहां की परिस्थितियों में वास्तव में संघर्ष करना पड़ा है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अलग प्रारूप है। मेरा मतलब है, उन्हें तीन मैच अभी खेलने हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं। ये लोग अनुभवी और शीर्ष खिलाड़ी हैं। इसलिए, मुझे पूरा यकीन है कि उनमें से कोई एक अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा उन्होंने कैरेबियन देशों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए कन्डीशंस को लेकर भी बातचीत की।
#Robinsingh #formercricketer #t20worldcup2024 #indvsafg #rohitsharma #viratkohli #indvsafgmatcht20worldcup