sawaimadhopur news जिले के 17 बांध छलके, मॉनिटरिंग व सुरक्षा को लेकर के दिए निर्देश

Patrika 2024-09-13

Views 6

सवाईमाधोपुर. भारी बारिश के बाद जिले में 17 बांध लबालब हो चुके है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बांधों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था जांची।
जल संसाधन विभाग के अनुसार खण्ड सवाई माधोपुर के अधीन कुल 18 बांध आते हैं। इसमें 10 बांध सवाईमाधोपुर जिले एवं 8 बांध गंगापुर सिटी जिले के हैं। वर्तमान में जिले में 17 बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता प्राप्त कर चुके है।
जिले के किस बांध में कितना पानी
वर्तमान में मानसून सत्र चल रहा हैं जिसमें हुई बारिश से विभाग के सभी बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई हैं। इनमें से ढील बांध 18 फीट, मानसरोवर बांध 32 फीट, गिलाई सागर बांध 21.9 फीट, सूरवाल बांध 16.8, देवपुरा बांध 26.1, भगवतगढ़ 8.8, पांचोलास 13.6, मुई 7.7, नागोलाव 11 फीट, मोरा सागर बांध 18.8, नाग तलाई बांध 7 फीट, चन्दापुरा बांध 6.8, मोती सागर8.2, बनिया वाला बांध 6, गण्डाल बांध 10.1, नया तालाब लिवाली 6.1, भूलनवाला 8.3 फीट, आकोदिया 10.2 बांध पूर्ण भरने के बाद ऑवरफ्लो हो चुके हैं। लगभग सभी बांधों में पानी आवक लगातार हो रही हैं।
बांधों की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
वर्तमान में विभागीय सभी बांध, एनिकट सुरक्षित हैं एवं विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है। सभी फिल्ड स्टॉफ को प्रतिघण्टा रिपोर्ट करने एवं मुख्यालय व फिल्ड पर रहने के लिए पाबंद किया है।
अरुण शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS