sawaimadhopur news बीसलपुर बांध के गेट खोलने से बनास में पानी का बहाव, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद

Patrika 2024-09-08

Views 17

सवाईमाधोपुर. बीसलपुर बांध के गेट खोलने के बाद के बाद बनास में तेज गति से पानी का बहाव हो रहा है। इससे शिवाड़ क्षेत्र में देवली-डिडायच रपटे जलमग्न हो गया है। इसी प्रकार खंडार बालेर मार्ग पर स्थित बनास नदी में पानी की आवक बढऩे से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। ऐसे में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिया के दोनों ओर खण्डार व बहरावंडा कला थाना पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर पुलिया से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। क्षेत्र स्थित बनास नदी पूरे बेग से बह रही है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इन जगहों पर तेज बारिश हो रही है। उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह व तहसीलदार धर्मेंद्र तसेरा, बहरावण्डा कला थानाधिकारी अमर सिंह, खण्डार थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद ने नदी किनारे बसे ग्रामीणों से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए सावचेत किया है। वही अधिकारी व कर्मचारी भी लगातार डूब क्षेत्र इलाकों में मॉनिटरिंग में जुटे है। दूसरी ओर पुलिस की ओर से पानी बहाव वाले क्षेत्र लगतार गस्त की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS