मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के परिणाम में अगर हमारी 20 सीटें ज्यादा आती तो बीजेपी के नेता जेल में होते। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने दिन में सपना देखा है। बीजेपी के नेता ऐसा करते नहीं, खड़गे साहब आप अपने परिवार वालों से कर्नाटक में जो उन्होंने किया है उसके बारे में चिंता करो, उन्होंने क्या किया है, कितने का है इसका जवाब भी तो आपको देना पड़ेगा। आप नेता कांग्रेस के हो लेकिन अरबों के मालिक हो आप सपने देखते रहिए भाजपा अपना काम करेगी। इसके अलावा मायावती के सपा से गठबंधन टूटने के पीछे अखिलेश यादव का हाथ बताए जाने पर दिनेश शर्मा ने कहा कि ये एक शोध का विषय है और निष्कर्ष में इतना जानता हूं कि समाजवादी पार्टी कभी दलित के पक्ष में खड़ी दिखाई नहीं पड़ी। समाजवादी पार्टी का इतिहास दलितों के उत्पीड़न से रंगा हुआ है, जब भी शोषण किया है जब भी हत्या की है जब भी उन्होंने उनका उत्पीड़न किया है तो 99% लोग दलित वर्ग से ही रहे हैं।
#dineshsharma #bjp #modigovernment #mallikarjunkharge #samajwadiparty