दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के आरोपों को लेकर कहा कि दिल्ली में कानून का राज है जो घटना हुई है उसमें एक्शन हुआ है आम आदमी पार्टी अपनी कमियां छुपाने के लिए, जो सरकार में रहकर भी कुछ काम नहीं कर रही है वह लोगों का ध्यान बंटाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रही है और दिल्ली को बदनाम कर रही है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर हुसैन ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे साहब की तबीयत अभी ठीक नहीं है, कल उनकी तबीयत खराब हो गई थी उनकी लंबी उम्र की हम कामना करते हैं, वह स्वस्थ रहें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है वह स्वस्थ रहें ऐसी हम सबकी दुआ है लेकिन उनका यह कहना कि वह तब तक नहीं मरेंगे जब तक मोदी जी नहीं हटेंगे यह बयान गैर जिम्मेदाराना बयान है। मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने और पीएम मोदी की तरफ से बधाई दिए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मिथुन चक्रवर्ती जी को दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला है बहुत खुशी की बात है बहुत बड़े कलाकार हैं देश के प्रधानमंत्री जी ने उनकी बहुत प्रशंसा की है।
#bjp #shahnawazhussain #aamaadmiparty #delhinews #mallikarjunkharge #pmmodi #mithunchakraborty