सांसद इंजीनियर राशिद(Engineer Rashid) को अंतरिम ज़मानत दिए जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दु्ल्ला (Omar Abdullah)और पीडीपी (PDP)की चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बीजेपी(BJP) पर निशाना साधा है। दोनों ही नेताओं का कहना है कि दाल में जरूर काला है..और इसी की वजह से चुनावों के बीच इंजीनियरर राशिद (Engineer Rashid)को अंतरिम जमानत मिली है।
#EngineerRashidBail #RashidEngineer #JammuKashmirElection #OmarAbdullah # MehboobMufti
~HT.97~ED.107~