धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला क्या देशद्रोही हैं? फारूक अब्दुल्ला क्या बिगाड़ रहे घाटी का माहौल? मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? इन मुद्दों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से हमारा आंतरिक मामला है. इसमें किसी तीसरे देश को बोलने का कोई हक नहीं है. जेएनयू के मामले में भी सरकार ने देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन पहली ही सुनवाई में कन्हैया को बेल मिल गई. जम्मू-कश्मीर में 60 सालों तक आपने एनसी और फारूक अब्दुल्ला का विरोध किया, लेकिन अटल जी की सरकार में बाप-बेटों को केंद्रीय मंत्री बनाया. आपने 169 देशद्रोह के आरोप लगाए हैं लेकिन साबित कितने लोगों पर कर पाए हैं. मोदी जी ने पीडीपी से मिलकर महबूबा मुफ्ती को सीएम बनवाया. फारुख अब्दुल्ला का बयान निंदनीय है. #FarooqChinaPlan4Art370 #DeshKiBahas