Rahul Gandhi के दिए बयानों के बचाव में उतरे Pawan Khera

IANS INDIA 2024-09-11

Views 7

दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के द्वारा विदेश में दिए गए बयानों के बचाव में कहा कि सिखों पर राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। इसमें बीजेपी को क्या गलत लग सकता है। बीजेपी वही पार्टी है जिसके नेता अक्सर मुसलमानों को पीटते नजर आते हैं। संविधान में यह साफ लिखा है कि हर व्यक्ति की पहचान की रक्षा करना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है और यह हम करेंगे। बीजेपी को भारत के संविधान से क्या दिक्कत है यह मुझे नहीं पता है। राष्ट्र विरोधी काम देश के प्रधानमंत्री करते हैं और बीजेपी की राजनीति दोगली है।

#pawankhera #congress #bjp #pmmodi #rss #china #amitshah #ians #ilhanomar #manipur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS