कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के आरएसएस को लेकर दिए बयान पर कहा कि आप सोशल मीडिया उठा कर देख लीजिए कैसे आरएसएस के लोग दक्षिण भारत के पीछे पड़े रहते हैं, क्या ऐसे किसी भी राज्य में जहां बीजेपी को चुनावी लाभ नहीं मिलता वहां उसके पीछे पड़ जाएंगे। अयोध्या में जब बीजेपी हारी तो देखिए सो सोशल मीडिया पर क्या माहौल बनाया राहुल गांधी ठीक कह रहे हैं। इसके अलावा पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के चुनाव की निष्पक्षता, सिख धर्म की पगड़ी को लेकर बयान और दोहरी नागरिकता के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
#pawankhera #congress #RahulGandhi #rss #congressgovernment