गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही आकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट में यात्रियों को एक्सपायरी डेट (expiry date) के बाद के फुड पैकेट्स (food packets) दिए गए. पहले ही फ्लाइट कैंसिलेशन (flight cancellation) और देरी से परेशान यात्रियों ने एक्सपायरी वाले नाश्ते की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. जानिए शिकायत पर एयरलाइन ने क्या कहा.