कोटा. हाड़ौती अंचल में शनिवार को झमाझम बारिश हुई। इससे नदी-नाले उफन गए। जैत सागर, नवल सागर, गुढ़ा व कालीसिंध बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। कोटा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 1.7 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि बीते 24 घंटे में 11.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा बैराज के 3 गेट 10-10 फीट खोलकर 12 हजार 500 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
बूंदी शहर में सुबह 11 बजे तक रुक-रुक मध्यम गति की बरसात होती रही। ऐसे में नदी-नाले उफान पर आ गए। शंभु सागर में 18.6 फीट पानी भर जाने के बाद चादर चलना शुरू हो गई। इसका पानी भी जैत सागर में आ रहा। ऐसे में जैत सागर में 19 फीट पानी भरने के बाद 9 गेट एक-एक फीट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। वहीं नवल सागर से दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। ऐसे में शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। वहीं नैनवां रोड स्थित बहादूर सिंह सर्कल पर डेढ़-डेढ़ फीट पानी भरने से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। कई लोग जान जोखिम में डालकर वाहन निकालते रहे। शहर की महावीर कॉलोनी, देवपुरा, दयानंद कॉलोनी में फिर से एक से दो फीट पानी भर गया। वहीं, खेराड व भीलवाड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से गुढा बांध में पानी की आवक होने से गुढ़ा बांध के 10 गेट 6-6 फीट खोलकर पानी की निकासी की गई। इससे प्रति सैकण्ड 34 हजार 4 सौ क्यूबिक फीट पानी की निकासी की गई। शाम पांच बजे तक बूंदी में 31, तालेड़ा में 30, के.पाटन में 7, नैनवां मेंं 9, हिण्डोली में 36, रायथल में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जमकर बरसे मेघ, सुनेल में पौने चार इंच बारिश
झालावाड़ शहर में इन्द्रदेव मेहरबान रहे। सुबह 10 बजे एक घंटे जोरदार बारिश हुई। इससे सड़कें दरिया बन गई। सुनेल में करीब पौने चार इंच बारिश हुई। झालावाड़ में 21, रायपुर में 13, अकलेरा में 2, असनावर में 7, बकानी में 29, डग में 4, झालरापाटन में 16, खानपुर में 7, मनोहरथाना में 24, पचपहाड़ में 28, सुनेल में 82 एमएम बारिश हुई। शहर में सुबह हुई जोरदार बारिश के बाद कालीसिंध बांध के दो गेट 2 मीटर खोलकर 13270 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
बारां में एक इंच बारिश
बारां शहर में सुबह करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई इलाकों में पानी भर गया। बारां में एक इंच बारिश दर्ज की गई। बड़गांव में भी हल्की बूंदाबांदी हुई।