Amit Shah ने Pakistan का जिक्र कर J&K National Conference और Congress को आड़े हाथों लिया

IANS INDIA 2024-09-07

Views 54

जम्मू: दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू में 'विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन' को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू कश्मीर की माताओं, बहनों को अधिकार मिला है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ये अधिकार छीनना चाहती हैं। पत्थरबाजी और आतंकवाद में लिप्त लोगों को ये जेल से छुड़वाना चाहते हैं। उनका मकसद है हमारे जम्मू क्षेत्र, पुंछ और राजौरी में जहां शांति है वहां आतंकवाद आए। वो कहते हैं फिर से एलओसी का ट्रेड हम शुरू करेंगे। एलओसी का ट्रेड शुरू होगा तो उसका मुनाफा आतंक के काम में आएगा। वो कहते हैं हम पाकिस्तान से बात करेंगे, आज मैं कहना चाहता हूं जबतक शांति नहीं होगी पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी।

#Jammu #Kashmir #AmitShah #KashmirNews #AmitShah #AmitShahJammu #BJP #VijaySankalpBoothKAryakartaSammelan #GaneshaChaturthi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS