जम्मू: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में 'विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन' को संबोधित के दौरान कहा, ‘मैं मंदिरों के शहर जम्मू में आया हूं, और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करने के बाद मैं अपनी बात की शुरुआत करता हूं, ये सौभाग्य की बात है कि बीजेपी का पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है..’
#Jammu #Kashmir #AmitShah #KashmirNews #AmitShah #AmitShahJammu #BJP #VijaySankalpBoothKAryakartaSammelan #GaneshaChaturthi