मूसलाधार बारिश से नदी-नालों में आया उफान, खिले चेहरे .... देखें वीडियो

Patrika 2024-09-06

Views 128


क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर, सिलीबेरी बांध बालेटा का बढ़ रहा जल स्तर
क्षेत्र में शुक्रवार को इंद्रदेव मेहरबान रहे। पांडुपोल, नाहर शक्ति, रोटक्याला, सिलीबेरी के पहाड़ों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद तेज गति से पानी उतर आया। इससे सूकड़ी नदी उफान पर आ गई। इस मानूसन सीजन में सूकड़ी नदी का 2 महीने के अंतराल में सबसे तेज बहाव शुक्रवार को आया। सूकड़ी नदी में तेज बहाव के चलते रेबारी बास, कीतपुरा गांव का संपर्क मालाखेड़ा से कटा रहा। जहां उस तरफ स्कूल के बच्चे, चरवाहे व अन्य लोग सुरक्षा की ²ष्टि से वहीं पर रुके रहे।
नदी में पानी आने से सिलीबेरी बांध बालेटा में पानी की बहुत तेजी से आवक हो रही है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी है। किसानों का मानना है कि पिछले 18 से 20 वर्ष के अंतराल में बहुत कम बारिश हुई, जिसके चलते जमीनी जल स्तर बहुत नीचे चला गया। हैंडपंप, ट््यूबवेल भी नाकारा हो गए। किसानों के सामने जल संकट गहराता जा रहा था। इस बार हो रही तेज तेज बारिश ने न केवल किसानों की, बल्कि सभी ङ्क्षचताएं दूर कर दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS