जनपद की कई नदी नालों के उफान आने से जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं ग्रामीण

Patrika 2020-08-23

Views 29

समीपवर्ती मध्य प्रदेश के इलाकों में पिछले 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और जनपद में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनपद के कई बांध पूर्ण रूप से भर गए हैं तो कई बार भरने के करीब पहुंच गए पर हैं। मध्य प्रदेश की तरफ से आने वाली बेतवा और जामनी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिस कारण जामनी बांध राजघाट बांध( रानी लक्ष्मीबाई सागर डैम) माताटीला बांध सुकमा ढूकुवा बांध शहजाद बांधों के कई गेट खोलकर लाखों क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में रहने वालों के लिए अलर्ट जारी किया है और हिदायत दी है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं तथा मछुआरों को भी हिदायत दी गई है कि वह किसी भी दशा में बांधों नदियों में शिकार करने ना जाएं क्योंकि कभी भी नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ सकता है।

#Flood #UPWeather #Lalitpur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS