‘बुलडोज़र एक्शन’ पर रोक लगाने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है इसको लेकर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, 67 साल तक ज्यादातर यह वर्ग कांग्रेस के साथ ही था और लगभग 30 साल तक उत्तर प्रदेश में था। लंबे समय तक असंवैधानिक ढंग से कब्जे किए गए और अवैध संपत्ति अर्जित की गई है तो अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर चलाना ही पड़ेगा। तो ऐसे में वो कहीं भी जाए अवैध जो है उस पर बुलडोजर चलेगा। वहीं राहुल गांधी के बयान पर संजय निषाद ने कहा, कांग्रेस के समय में कई ऐसे मामले सामने आए, जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों के अधिकारों का हनन हुआ। लेकिन हमारे समय में हिंदू और मुसलमान के बीच भेदभाव खत्म हो गया है। यह लोग एक विशेष वर्ग की राजनीति करते हैं इसी तुष्टीकरण की राजनीति की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है।
#SanjayNishad #Bulldozer #JamiatUlemaeHind #SupremeCourt #PetitionofJamiatUlemaeHind #UP #UttarPradesh #CM #CMYogi