Ayodhya Case: अयोध्या (Ayodhya) दुष्कर्म केस में योगी सरकार एक्शन में है. बीते दिनों बच्ची की मां से सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने मुलाकात की थी. मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता (Samajwadi Party) मोईद खान (Moid Khan) पर बुलडोडर एक्शन (Bulldozer Action) हुआ और बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया. मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि, आरोपी का डीएनए टेस्ट हो. जिसको लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी जमकर हमलावर है. बीते शनिवार को पीड़िता (Ayodhya Dushkarm Victim) से मिलने पहुंचे यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने मामले को लेकर क्या कुछ बताया है सुनिए...
#ayodhya #moeedkhan #cmyogi #samajwadiparty #akhileshyadav #AwadheshPrasad
~PR.85~ED.346~GR.121~HT.318~