Kangana Ranaut और IIT BHU केस का जिक्र कर Ajay Rai ने साधा BJP पर निशाना

IANS INDIA 2024-09-01

Views 3

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बनारस में आईआईटी बीएचयू की बिटिया के साथ जो बलात्कार की घटना हुई उसमें ये तीनों बीजेपी के आईटी सेल के नेता इनको बीजेपी के लोगों ने बचाया और जब हम लोगों का दबाव आया तब उन्हें पकड़ा गया और अब उन्हें रिहा किया गया और फिर उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मोदी जी बड़ी बड़ी बात बोलते हैं कि जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिले, न उन बलात्कारियों के घर पर बुलडोजर चला, न कोई कार्रवाई हुई। कंगना रनौत किसान परिवार से हैं नही वो जाकर किसानों से माफी मांगे और बीजेपी सरकार उनका निष्कासन करे।

#ajayrai #upcongress #bjp #iitbhu #kanganaranaut #pmmodi #devendrafadanwis

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS