कंगना रनौत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कंगना ने बहुत ही गिरा हुआ बयान दिया है उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी को तुरंत कंगना को निष्कासित करने की कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि योगी का सिर्फ यही फार्मूला रह गया है सिर्फ बड़ी बातें करते हैं। वहीं महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने पर अजय राय ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, मोदी जी जो ईमानदारी के प्रतीक बनते हैं जो भी संस्था के लोग हैं उन पर रासुका के तहत कार्रवाई करें। वहीं दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव पर अजय राय ने कहा कि हमने केंद्रीय नेतृत्व से 5 सीटों की मांग की है। हम डंके की चोट पर 10 सीट जीतेंगे।
#ajayrai #upcongress #kanganaranaut #upnews #cmyogiadityanath #chhatrapatishivajimaharaj #upbyelection