शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मदुरै से बेंगलुरु तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे आम यात्रियों ने अपने अनुभव आईएएनएस के साथ साझा किए। लोगों ने कहा कि उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस में मिल रही सुविधाएं बेहद पसंद आई हैं। ट्रेन सुविधाओं के लिहाज से काफी अच्छी है।
#vandebharatexpress #pmmodi #maduraitobengaluru #vandebharattrains #tamilnaduvandebharat