मदुरै: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया, ये ट्रेनें चेन्नई-नागरकोइल, मदुरै-बेंगलुरु और मेरठ-लखनऊ के बीच चलेंगी। इसमें मदुरै से बेंगलुरु शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है, आईएएनएस से बातचीत में नए ट्रेन में सफर कर रहे लोगों ने क्या कहा सुनिए।
#VandeBharat #VandeBharatTrain #PMModi #BengaluruTrain #bengalauruVandebharat #Trending#Madurai #IndianRailway #Railways