Chirag Paswan LJP :चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी LJP (रामबिलास पासवान ) के टूटने की खबरों को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सिरे से खारिज किया है... आरजेडी (RJD ) की ओर से पार्टी में टूट की संभावना को लेकर बड़ा बयान दिया है...उन्होंन ने कहाकी काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है... मेरी पार्टी के सांसद खुद इस बात का स्पष्टीकरण दे चुके हैं। हर कार्यक्रम में मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर भी उन्हीं लोगों की सहमति थी, तो जो लोग सोचते हैं कि इस तरीके की अफवाह को हवा देकर... चिराग पासवान को डरा दिया जाएगा,वो गलत है
#chiragpaswan #nda #bjpandljp #laluyadav
~PR.338~ED.107~HT.336~GR.344~