A big dramatic turn has come in Bihar's politics. Ram Vilas Paswan's LJP has split. Five of the party's 6 MPs have revolted against the national president and MP Chirag Paswan. The rebel MPs have made preparations to oust Chirag Paswan from the party. It is being said that all these five MPs are in touch with JDU.
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया है. राम विलास पासवान (Late Ram Vilash Paswan) की एलजेपी (LJP) में फूट पड़ गई है. पार्टी के 6 में से पांच सांसदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan)के खिलाफ बगावत कर दी है. बागी सांसदों ने चिराग पासवान को पार्टी से बेदखल करने की तैयारी कर ली है. कहा जा रहा है कि ये सभी पांच सांसद जेडीयू (JDU) के संपर्क में हैं।
#LJP #ChiragPaswan #BiharPolitics