Palghar में PM Modi ने Vadhavan Port Project को अटकाने वालों पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-08-30

Views 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर में 76,000 करोड़ रुपए की वधावन बंदरगाह परियोजना समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश को बरसों से दुनिया के साथ व्यापार के लिए एक बड़े और आधुनिक पोर्ट की जरूरत थी। महाराष्ट्र का पालघर ही इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह है। ये पोर्ट हर मौसम में काम कर सकता है लेकिन इस प्रोजेक्ट को 60 सालों तक लटका कर रखा गया। इतने जरूरी काम को कुछ लोग शुरू ही नहीं होने दे रहे थे। 2014 में आपने हमें दिल्ली में सेवा करने का मौका दिया। देवेंद्र जी की जब सरकार आई तब उन्होंने इस पर काम शुरू करवाया। 2020 में यहां पोर्ट बनाने का फैसला भी कर लिया गया लेकिन उसके बाद सरकार बदल गई और ढाई साल तक फिर यहां कोई काम नहीं हुआ। यहां करीब 12 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे, कई लाख करोड़ का निवेश आएगा। महाराष्ट्र के विकास से आखिर किसे आपत्ति थी, कौन लोग थे जो महाराष्ट्र के विकास को ब्रेक लगा रहे थे।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #palghar #maharashtra #vadhavanport #maharashtradevelopment

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS