Rahul Gandhi Targets PM Modi , says Indian Army is not personal property of PM Modi . Addressing a press conference in the national capital, Congress president Rahul Gandhi slammed Prime Minister Narendra Modi over his comment that ‘Congress did surgical strikes in video games.
राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना,बोले मोदी की निजी संपत्ति नहीं है सेना |राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आर्मी नरेंद्र मोदी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. मोदी सोचते हैं सेना उनकी प्रॉपर्टी है. राहुल ने कहा कि यूपीए के दौरान सेना की स्ट्राइक को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं. सेना किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की होती है.
#RahulGandhi #Modi #IndianArmy #LokSabhaElection2019 #PersonalProperty