कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीम अफजल ने कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंगना रनौत फिल्म एक्ट्रेस हैं लिखे हुए डायलॉग पढ़ने की आदी हैं और यह डायलॉग भी उन्होंने किसी से लिखवा कर बोल दिया होगा लेकिन इस तरह की बातें करके वह अपने आप ही मजाक का मौजू बन गई हैं। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी ने भी उनके इस बयान को स्वीकार नहीं किया। इसके अलावा जीतनराम मांझी की पोस्ट पर उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की तरह ही जीतन राम मांझी का बयान है। अक्सर लोग इस कमरे में इस तरह के वो बयान दे जाते हैं अब देखना ये होगा कि इस बयान को लोग कितनी गंभीरता से लेंगे। बीजेपी के साथ काम करने से हर वक्त पाकिस्तान हिंदू मुस्लिम करने की आदत पड़ गई है। इस तरह के बयान से परहेज़ करें तो उनके लिए अच्छा होगा। वहीं सीएम योगी के हिंदुओं को न बंटने के लिए कहने वाले बयान पर मीम अफजल ने कहा कि बांटने और काटने की राजनीति भारतीय जनता पार्टी और उनके लीडर योगी जैसे लोग कर सकते हैं लेकिन इस तरह की राजनीति का हश्र वह देख चुके हैं। कहां लंबे चौड़े दावे 400 पार के कर रहे थे और 240 पर आ गए यह उसी बांटने वाली राजनीति का परिणाम है।
#meemafzal #congress #bjp #kanganaranaut #jitanrammanjhi #cmyogiadityanath #bangladesh