कांग्रेस के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कश्मीर चुनाव को लेकर कहा कि कश्मीर को लेकर हमारा जो होमवर्क है वो हो गया है। जब सीईसी की बैठक होगी उसी दिन टिकट अनाउंस कर देंगे। वहीं कंगना को लेकर सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर उन्होंने कहा कि वो उनका अपना बयान है इस उम्र में ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, ये तो कंगना को भी सोचना चाहिए कि उसे कौन सी बात करनी है और कौन सी नहीं। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर रंधावा ने कहा कि बीजेपी को सोचना चाहिए कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद के साथ समझौता नहीं किया ये उनको देखना है कि उनको कैसे सरकार चलानी है।