अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 (एनएस-25) मिशन के चालक दल के रूप में भारत के पहले नागरिक गोपीचंद थोटाकुरा अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे । अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा का दिल्ली पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दिल्ली पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान आईएएनएस को उन्होंने कहा, मैं देश का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं अगली पीढ़ी द्वारा इसे आगे बढ़ाने और अंतरिक्ष की सीमा को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूं।
#GopichandThotakura #FirstSpace #Tourist
#India'sfirstspacetourist #GopiThotakura #Amazonfounder #Jeff Bezos #BlueOrigin #NS-25 mission