सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी मिलने पर जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ये आम जनता के लिए कई बड़े फैसले हैं, और यह एक और महत्वपूर्ण निर्णय है जिसका लाभ हमारे देश के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है, और मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूँ।
#UPS #UnifiedPensionScheme #Pension #PensionScheme #UnionPensionScheme #NewPensionScheme #OPS #OldPensionScheme #Retirement