Unified Pension Scheme: नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) 'यूनिफाइड पेंशन स्कीम' (Unified Pension Scheme) यानि यूपीएस (UPS) पर सरकारी कर्मचारी सवाल उठा रहे हैं. वहीं ओपीएस की बहाली को लेकर देश को लाखों कर्मचारी आंदोलन पर भी है. इसी बारे में नेशनल मूमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (National Moment for Old Pension Scheme) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु (Vijay Kumar Bandhu) ने एक बैठक की. जिसमें कई फैसले लिए गए. इन फैसलों में सबसे बड़ा फैसला ये रहा कि 26 सितंबर को आक्रोश आंदोलन करेंगे.
#UnifiedPensionScheme #UPS #91LakhEmployeesdemands #NPS #Modigovernment #government employees #WhatisUPS #UPSScheme
~HT.318~PR.87~ED.105~GR.121~