UPS Pension Scheme: मोदी कैबिनेट की बैठक में पेंशन स्कीम UPS को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. खास बात ये है कि जो लोग 2004 से मार्च 2025 तक रिटायर हुए हैं, उन्हें भी इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा.
#UnifiedPensionScheme #WhatisUPS #UPSScheme