AAP के नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme)को लेकर सरकार पर हमला बोला है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि UPS तो NPS से भी बदतर है। उन्होंने कहा कि इसके तहत कर्मचारियों की 10 फीसदी सेलरी में हर महीने कटौती होगी। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि आपको 25 साल नौकरी करने के बाद ही पेंशन का लाभ मिलेगा। पैरामिलिट्री फोर्सेस में ज्यादातर लोग 20 साल के बाद रिटायर होते हैं जिन्हें केवल दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने UPS को फ्रॉड बताया।
#UnifiedPensionScheme #UPSPensionScheme #UPS #governmentemployees #NPS #OPS #Modigovernment #WhatisUPS #UPSScheme #SanjaySingh #SanjaySinghonups