केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने आईएएनएस से कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस है और इस अवसर पर मैं देशवासियों से आवाह्न करना चाहता हूं कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए हम खुद अपने आप को फिट रखने के लिए और प्रधानमंत्री जी के वाक्य को लेकर जो प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो खेलते हैं वह खिलते हैं हम सब 29 अगस्त के दिन भारतीय खेल दिवस के अवसर पर 1 घंटे के लिए सभी भारतीय आउटडोर में जाकर खेलों को प्रसारित करें, फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोत्साहित करें और हम खुद को भी फिट रखें।