फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप का आगाज हो चुका है. महाकुंभ का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. वंही भारत में मैच को लेकर असली जुनून देखना हो फिर तो आपको केरल जाना होगा. यहां कोच्चि के पास वर्ल्ड कप के 17 फैंस ने एक साथ मैच देखने के लिए 23 लाख का घर खरीद लिया.
world cup 2022, kerala, fifa world cup, watch match, fans house, वर्ल्ड कप 2022, केरल, फीफा वर्ल्ड कप, खरीदा घर, केरल में फुटबॉल"
#FIFA #WorldCup2022 #Kerala