BJP प्रवक्ता Atul Bhatkalkar ने कहा, Kolkata मामले में SC की मॉनीटरिंग में हो CBI जांच

IANS INDIA 2024-08-24

Views 29

कोलकाता मामले को लेकर मुंबई में बीजेपी प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने कहा पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज अस्तित्व में नही है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी कल पश्चिम बंगाल को कड़ी चेतावनी दी और उसकी आलोचना की। 15 घंटे के बाद FIR दर्ज नहीं होती है। जो एक विशिष्ट व्यक्ति है, उसको बचाने का प्रयास पूरी पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार कर रही है। सीबीआई ने उनकी इंक्वायरी करने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट का काम OSD करने का काम ममता बनर्जी ने किया है। दाल में कुछ काला नहीं है। पूरी पश्चिम बंगाल की दाल काली हो गई है। इसकी जांच CBI कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के मॉनीटरिंग में काम करनी चाहिए यह हमारी मांग है।
#AtulBhatkhalkar, #WestBengal, #MamtaBanerjee #Kolkata #BengalHorror #SaveGirls #WomenSecurity

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS