कोलकाता मामले को लेकर मुंबई में बीजेपी प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने कहा पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज अस्तित्व में नही है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी कल पश्चिम बंगाल को कड़ी चेतावनी दी और उसकी आलोचना की। 15 घंटे के बाद FIR दर्ज नहीं होती है। जो एक विशिष्ट व्यक्ति है, उसको बचाने का प्रयास पूरी पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार कर रही है। सीबीआई ने उनकी इंक्वायरी करने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट का काम OSD करने का काम ममता बनर्जी ने किया है। दाल में कुछ काला नहीं है। पूरी पश्चिम बंगाल की दाल काली हो गई है। इसकी जांच CBI कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के मॉनीटरिंग में काम करनी चाहिए यह हमारी मांग है।
#AtulBhatkhalkar, #WestBengal, #MamtaBanerjee #Kolkata #BengalHorror #SaveGirls #WomenSecurity