West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee reached Alipurduar in a mass wedding ceremony. This mass wedding ceremony was held here in Falakata. Traditional dance was also organized in this ceremony. Mamta arrived here with a white sari and a green shawl. The artists dancing in the program, holding Mamta Banerjee's hand, raised her and then started dancing with them. Mamta Banerjee also danced fiercely with him.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सामूहिक विवाह समारोह में अलीपुरद्वार पहुंचीं. यहां फलकटा में ये सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में परंपरागत नृत्य का भी आयोजन किया गया था. ममता सफेद साड़ी और हरे रंग की शॉल डालकर यहां पहुंचीं थीं. कार्यक्रम में डांस कर रहे कलाकारों ने ममता बनर्जी का हाथ पकड़कर उन्हें उठाया और फिर अपने साथ नचाने लगे. ममता बनर्जी भी उनके साथ जमकर नाचीं.
#MamataBanerjee #MamataBanerjeeDance #oneindiahindi