मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार को खरीद लिया था. अब जानकारी सामने आई है कि रेगुलेटरी मंजूरी के बाद डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) का विलय जियो सिनेमा (JioCinema) में कर दिया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज दो ओटीटी प्लेटफॉर्म चलने के पक्ष में नहीं है.
#merger #disney #hotstar
#reliance #relianceindustry #disney #hotstar #merger
~PR.147~HT.336~GR.124~ED.70~