वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है. डिज्नी-हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप से ताबड़तोड़ कमाई की है. एक तरफ 5 करोड़ व्यूअर्स का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं स्पान्सरसिप और एड से अरबों की रेवेन्यु जेनरेट किया है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर फ्री में हो रही थी. फ्री में मैच दिखाने के बाद भी Disney Hotstar को करोड़ों रुपयों का मुनाफा हुआ है. रविवार को डिज्नी-हॉटस्टार पर इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच को 5.9 करोड़ दर्शकों ने एक साथ लाइव देखा. लेकिन अब भारत के हार के बाद इसके शेयर और मार्केट कैप पर क्या असर होगा? आइए जानते हैं.
#worldcup #worldcup2023 #worldcupfinal #disneyhotstar #indiavsaustralia #viratkohli #rohitsharma #Ahmedabad #narendramodistadium #worldcuplive #australiawinner #PatCummins #viratkohli #shubmangil #TravisHead
~HT.99~PR.147~ED.148~