कोलकाता दुष्कर्म कांड के बाद पूरे देश में आक्रोश की स्थिति है. इस बीच कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सवालों के घेरे में हैं. कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की है. दरअसल, जब यह घटना हुई थी उस दौरान संदीप घोष ही वहां के प्रिंसिपल थे. वीडियो में जानें कौन हैं संदीप घोष और क्यों हैं CBI के रेडार पर.
#SandipGhosh #KolkataDoctorCase #RGKarMedicalCollege #Kolkata
~PR.250~ED.107~HT.334~