Kolkata के RG Kar Medical College घटना की थीम पर बना Durga Pandal

IANS INDIA 2024-10-02

Views 14

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। लोग लगातार पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। कोलकाता में इस शर्मनाक घटना की थीम पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल 'लज्जा' बनाया गया है। आमतौर पर मां दुर्गा अपने दस हाथों में से हर एक में हथियार रखती हैं। लेकिन, इस पंडाल में स्थापित प्रतिमा में उनके सभी हाथ फैले हुए और खाली हैं। देवी ने अपने दो हाथों से चेहरा ढका हुआ है। आरजी कर की घटना की पीड़िता को दर्शाती एक महिला की प्रतिमा देवी के ठीक सामने जमीन पर स्थित है, जिसके ऊपर चादर लिपटी है। मां दुर्गा का शेर सिर झुकाकर इस महिला को देख रहा है। देवी के ठीक बगल में एप्रन लटका है, जिसे डॉक्टर पहनते हैं। इस मूर्ति की पूजा नहीं की जाएगी। न ही पूजा के लिए पंडाल में कोई दूसरी पारंपरिक मूर्ति रखी गई है। 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा में जान गंवाने वाले पहले व्यक्ति अभिजीत सरकार थे। बेलेघाटा में अभिजीत सरकार के घर के सामने ही यह पंडाल स्थापित किया गया है। अभिजीत सरकार के भाई बिस्वजीत सरकार ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार की लापरवाही के शिकार हुए लोगों की याद में यह पंडाल स्थापित किया गया है। बिस्वजीत सरकार ने आशंका जताई है कि ममता बनर्जी की पार्टी उनकी हत्या करा सकती है।

#DurgaPuja #RGKarMedicalCollege #RGKarCase #KolkataDoctorCase #Lajja #DurgaPujaPandal #Navratri2024 #Navratri

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS