ऑटो यूनियन 22 और 23 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर हैं। हड़ताल को लेकर ओला उबर चलाने वाले टैक्सी चालक सुनील कुमार ने बताया कि आज और कल की हड़ताल है ओला उबर में जो गाड़ी चलती थी कोई भी गाड़ी आज नहीं चल रही है हम लोगों के ऊपर से भी यूनियन की तरफ से आदेश आया था उनका कहना है कि पहले सीएनजी 40 रुपये प्रति लीटर था लेकिन आज 70 रुपये से ऊपर है किराया हमारा बढ़ा नहीं है। 9 रुपये प्रति किलोमीटर का हमें रेट मिल रहा है जबकि 15 रुपये प्रति किलोमीटर का रेट होना चाहिए हम लोगों को बहुत घाटा जा रहा है ओला उबर कंपनी अपना कमीशन तो पूरा ले रही है लेकिन हम लोगों को ज्यादा कमीशन नहीं मिल रहा है हम लोगों को काफी घाटा हो रहा है गाड़ी की मेंटेनेंस भी है, सर्विस भी नहीं है, गाड़ी रोड पर चलती है, टायर भी खींचते हैं और काफी महंगी भी गाड़ी आ रही है तो तमाम खर्चे हैं 10 से 12 घंटे और 15 घंटे हम लोग काम करते हैं। तब जाकर 800 या 900 रुपए दिन में बच पा रहे हैं।
#taxidriver #strike #delhi #delhincr