हड़ताल के चलते दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप बंद, II Delhi Petrol pumps to be closed today strike

Hindustan Live 2018-10-22

Views 3

अगर आप सोमवार को अपने वाहन से दफ्तर या दुकान के लिए निकल रहे हैं तो तेल भराने के लिए भटकना पड़ सकता है। पड़ोसी राज्य यूपी और हरियाणा में सस्ता डीजल-पेट्रोल होने से दिल्ली में बिक्री घटने से नाराज दिल्ली के पेट्रोल पंप संचालक सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते दिल्ली के करीब 400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। सीएनजी पंप भी बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है पड़ोसी राज्यों ने वैट घटाकर अपने यहां दरें कम कर दी हैं। यूपी की तुलना में दिल्ली में पेट्रोल करीब 3 रुपये और डीजल 2 रुपये से अधिक महंगा है।

https://www.livehindustan.com/ncr/story-delhi-petrol-pumps-to-be-closed-today-strike-of-dtc-temporary-workers-2232252.html

Share This Video


Download

  
Report form