देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों ईंधन की कीमतें आज लगातार 12वें दिन भी बढ़ती हुई नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं। देश की वाणिज्य नगरी मुंबई में उपभोक्ता को एक लीटर पेट्रोल के लिए 85.65 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। मुंबई में लोगों को दोनों ईंधन के लिए सबसे अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 36 पैसे और बढ़कर 85.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। जबकि डीजल 24 पैसे और महंगा हो गया है। एक लीटर डीजल 73.2० रुपये में मिल रहा है।
https://www.livehindustan.com/business/story-fuel-prices-rise-for-12th-straight-day-petrol-at-rs-77-83-a-litre-in-delhi-rs-85-65-in-mumbai-1977419.html