दिल्ली के अशोक विहार में 9 साल के बच्चे की नाले में डूबने से हुई मौत पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में इस समय ऐसा माहौल बनाया हुआ है आम आदमी पार्टी की सरकार ने, यहां कोई सुरक्षित नहीं है। कल एक 9 साल का बच्चा सिर्फ इसलिए मर जाता है क्योंकि वह DUSIB जो दिल्ली सरकार का विभाग है उसके बाथरूम में जाता है, जो ओवरफ्लो है, गंदगी इतनी है बाहर नाले में जाता है जो एमसीडी का नाला है जिसकी मेंटेनेंस दिल्ली नगर निगम को करनी है लेकिन उस नाले में गिरकर उस बच्चे की मौत हो जाती है। जुलाई से लेकर अगस्त तक ऐसे 20 से 22 मामले हो चुके हैं। जहां जलभराव के कारण तो कभी करंट के कारण कभी सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन दिल्ली की मंत्री आतिशी जिम्मेदारी सिर्फ अफसर पर डालेंगी खुद जिम्मेदारी नहीं लेती हैं। उनके सारे मंत्री विधायक भत्ता लेंगे, पैसा लेंगे, बंगला लेंगे, गाड़ी लेंगे लेकिन काम नहीं करेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार करेंगे।
#virendrasachdeva #aapgovernment #delhinews #atishi #aamaadmiparty #delhibjp