Pappu Yadav on Kolkata Case: कोलकाता (Kolkata doctor case) के आरजी मेडिकल कॉलेज (RG Medical college) में हुए डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और जान लेने के मामले से पूरे देश (Doctor protest) में उबाल है। जहां एक ओर इसको लेकर जांच चल रही है रिपोर्ट सामने आ रही हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीति गरमाई है सो अलग। कोलकाता केस के बाद बिहार (Pappu Yadav on Chirag paswan) और उत्तराखंड (Pappu Yadav on nitish kumar) में भी ऐसा ही जघन्य अपराध सामने आया लेकिन इस पर कोई बोलने को राजी नहीं। इसी को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कोलकाता के बाद हुए दुष्कर्म केसों को गिनाते हुए तमामा नेताओं पर हमला बोला।
#KolkataDoctorCase #PappuYadav #CMNitishKumar #Mamatabanerjee #Tejashwiyadav #Chiragpaswan #kolkatadoctorprotest
~PR.85~HT.95~ED.110~